06 जनवरी, 2010

पत्थरों पे अन्न उगातीं औरतें















1

कलम्ब, उस्मानाबाद, महाराष्ट्र


4 दिसंबर, 2008


- - - -

देश में कुल आबादी का एक-चौथाई हिस्सा दलितों और आदिवासियों का है। मगर उनके पास खेतीलायक जमीन का महज 17.9 प्रतिशत हिस्सा है। इसी तरह कुल आबादी में करीब आधी हिस्सेदारी औरतों की है। जो कुल मेहनत में बड़ी हिस्सेदारी निभाती हैं और उन्हें कुल आमदनी का 10 वां हिस्सा मिलता है। ऐसे में दलित और उस पर भी एक औरत होने की स्थिति को आसानी से जाना जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें